New Update
/anm-hindi/media/post_banners/UpWEq5GjYwWie0o3Lk9I.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीवी के मशहूर अभिनेता जय भानुशाली और अभिनेत्री टीना दत्ता का शो 'हम रहें न रहें हम' टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। टीना दत्ता और जय भानुशाली के इस आने वाले शो को लेकर फैंस तो एक्साइटेड थे ही, लेकिन इससे जुड़े प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को 7वें आसमान पर आ चुके है। दरअसल, हाल ही में जय भानुशाली और टीना दत्ता के 'हम रहें न रहें हम' का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें जय भानुशाली अपने परिवार की परंपरा और रुतबे में बंधे दिखाई दिये तो वहीं टीना दत्ता एक चुलबुली लड़की के रोल में दिखाई दे रही है।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)