जानिए पैन पास्ता रेसिपी

author-image
New Update
जानिए पैन पास्ता रेसिपी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सामग्री : 2 कप उबला हुआ पास्ता, 2 टेबलस्पून मक्खन, 4 टेबलस्पून प्याज़, बारीक़ कटा हुआ, 2 टीस्पून लहसुन का पेस्ट, 2 टेबलस्पून चीज़ स्प्रेड, 4 टेबलस्पून मोज़ारेला चीज़, कद्दूकस किया हुआ, 1/2 कप टोमैटो पास्ता सॉस, 3 टीस्पून मैदा, 1/4 कप पानी, 1/2 कप दूध, नमक व काली मिर्च स्वादानुसार

विधि : सबसे पहले एक पैन में मक्खन को गर्म करें और लहसुन का पेस्ट डालकर दो मिनट तक भूनें। अब प्याज़ डालें और प्याज़ पर चमक आने तक भूनें। फिर नमक डालें और चलाती रहें। इसमें मैदा डालकर अच्छी तरह मिलाएं। पानी डालें और जल्दीजल्दी चलाएं, ताकि गांठें न बनने पाएं।फिर दूध डालें। जब यह मिश्रण क्रीमी हो जाए तो पास्ता और चीज़ स्प्रेड डालें। अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को एक बाउल में डालें। टोमैटो पास्ता सॉस, मिर्च और कद्दूकस किए हुए चीज़ से सजाएं और गर्मगर्म सर्व करें।