New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Vxk6EDNVlUwZ5VSNyaaB.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आग लगने की घटनाएं आए दिन हमें अखबारों में या टेलिविजन न्यूज़ चैनल्स पर देखने को मिलती रहती हैं। आग कुछ मिनटों मे झोपड़ी को जला देती है और कुछ मिनटों मे हजारों नुकसान करा देती है। ऐसी ही एक घटना गुरुवार कुल्टी में देखने को मिली। गुरुवार कुल्टी के वार्ड नम्बर 65 के इमली तालाब इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने के कारण काफी नुकसान हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना हसनपुरा इमली तालाब मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि जफरुद्दीन अंसारी के घर पर यह आग लगी जिसमें उनके घर का काफी समान जल कर खाक हो गया।
​
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)