बनाएं गाजर का इंस्टेंट अचार

author-image
Harmeet
New Update
बनाएं गाजर का इंस्टेंट अचार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सामग्रीः 1 किलो गाजर, आधा कप राई दाल, 3 नींबू का रस, 3 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, 4 टेबलस्पून नमक, 1 कप तेल, आधा टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून हींग पाउडर।



विधिः गाजर को छीलकर अच्छी तरह धो लें। फिर पतले व लंबे स्लाइस में काटकर सूती कपड़े पर फैलाएं। आधे घंटे तक सूखाकर बाउल में डालें। मिक्सर में राई दाल, हींग, नींबू का रस, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हल्दी पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में गाजर के टुकड़े डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। पैन में तेल गरम करके आंच से उतार लें। ठंडा करके अचार में मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करके जार में भरें। 1-2 दिन बाद खाने के साथ सर्व करें।