जानें क्या है दही चीनी खाने का महत्व

author-image
Harmeet
New Update
जानें क्या है दही चीनी खाने का महत्व

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कोई भी शुभ काम करने से पहले घर से दही चीनी खाकर निकलते हैं, ताकि उनका काम शुभ और मंगलमय हो। घर के बड़े-बुजुर्ग बिना दही-चीनी खिलाए घर से निकलने से नहीं देते हैं। जानिए इसका महत्व क्या है ?

ज्योतिष शास्त्र में सफेद वस्तुओं का संबंध चंद्रमा से है । वहीं दही चीनी भी सफेद होती है। कोई भी शुभ काम करने से पहले दही चीनी खाने से व्यक्ति का मन एकाग्र रहता है और जब व्यक्ति एकाग्र रहेगा, तो अपने काम को ठीक ढंग से करेगा और इससे सफलता मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। दूसरी तरफ शुक्र ग्रह का संबंध भी सफेद रंग से है। शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए दही-चीनी खाने से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है।