राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाना के देन्दुआ में बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम किराये के मकान में रह रहे महिला के घर मे घुस कर सोने की चेन छिनतई कर लिया है। वही घटना के बाद इलाके मे दहशत है। गांव से चैन छिनतई की घटना को अंजाम दे कर चोर मौके से फरार होने में कैसे सफल हो गये। देन्दुआ निवासी दीपक दत्ता के घर किराये पर रह रहे गौतम माजी की पत्नी अनिता माजी शाम 7 बजे घर के आंगन में पानी भर रही थी, तभी छिनतई बाज घर में घुस कर गले मे पहने सोने को चैन जिसकी कीमत करीब 60 हजार होगी छीनकर फरार हो गए। घटना की जाँच के लिये कल्याणेश्वरी फाड़ी की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जाँच में जुट गई है।