New Update
/anm-hindi/media/post_banners/41iZNDg1arIwJumf5Xge.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी के अंतर्गत बंगाल-झारखंड सीमा पर डूबुडीह चेक पोस्ट के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम एक तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो कर कई बार पलटी मारते हुये दुर्घटना ग्रस्त हो गई, घटना में चालक समेत आठ लोग घयाल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार नंबर की चार पहिया स्कॉर्पियो बंगाल से झारखंड की तरफ जा रही थी तभी तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो कर पलट गई। बताया जा रहा है स्कॉर्पियो कई बार पलटी जिससे स्कॉर्पियो का ऊपर का पूरा हिस्सा दब गया और स्कॉर्पियो में चालक समेत सवार सभी लोग को गंभीर चोट आई। घटना सूचना पा कर पहुँचे पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)