स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में इस वक्त दो ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं जिन्होंने 5जी सर्विस को शुरू कर दिया है। इनमें एक Airtel और दूसरी जियो है। एयरटेल या जियो किसी भी कंपनी ने 5जी प्लान के बारे में कोई खबर नहीं दी है यानी 4जी प्लान पर ही 5जी नेटवर्क को इस्तेमाल किया जा सकता है। Airtel के पास कई सारे ऐसे प्लान में हैं जिनमें भरपूर यानी बल्क में डाटा मिलता है। साथ में OTT सर्विसेज जैसे Wynk music आदि का सब्सक्रिप्शन मिलता है। Airtel के इस प्लान की कीमत 296 रुपये है और यह एक बेसिक प्लान है। एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और कुल 25GB डाटा मिलता है। इस प्लान में हर रोज 100SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। Airtel के इस प्लान में Apollo 24x7 Circle, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री हेल्लो ट्यून और Wynk म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में मिलने वाले 25 जीबी डाटा का इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते हैं यानी आप चाहें तो एक ही दिन में पूरा डाटा खत्म कर सकते हैं।