एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया और भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम पाकिस्तान 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। यह टी20 में पाकिस्तान का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर रहा। लेकिन जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 28 रन की जरूरत थी। हालांकि, ऋचा और जेमिमा के मन में कुछ और ही था। 18वें ओवर में ऋचा ने लगातार तीन चौके जड़कर पहले मैच का रुख बदल दिया और इसके बाद 19वें ओवर में जेमिमा ने तीन चौके जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई साथ ही 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेमिमा चौका लगाकर अपना अर्धशतक भी पूरा किया। यह जेमिमा के टी20 करियर का 10वां अर्धशतक रहा।