कोयला डियो होल्डर-लिफ्टरों ने किया ईसीएल का ट्रांसपोर्ट ठप

author-image
New Update
कोयला डियो होल्डर-लिफ्टरों ने किया ईसीएल का ट्रांसपोर्ट ठप

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: सालानपुर ईसीएल क्षेत्र के बनजेमिहरी कोलियरी के कोयला डियो होल्डर एंव लिफ्टरों समेत लोडरो ने तृणमूल कांग्रेस के बैनर तले कोयले का रोड सेल की मांग करते हुये बुधवार सुबह 1 घंटे तक ईसीएल का ट्रांसपोर्ट ठप कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ईसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि हमे जनवरी में 15 हजार टन रोड सेल देने की बात कही गई थी बाउजूद इसके कोई रोड सेल नही दिया। कई महीनों से हम इंतजार कर रहे हैं। अब तक प्रबंधन द्वरा सुगबुगाहट नही है, उत्पादन बढ़ाने के नाम पर एंव कोलियरी बिस्तर के नाम पर पूरे इलाके में घरों को उजड़ दिया गया लेकिन अब तक रोड सेल नही दिया गया।



 रोड सेल पर सैकड़ो परिवार की निर्भर करते है , इसलिये ईसीएल ट्रांसपोर्ट को बाधित किया गया है। हमारी मांग है कि कम से कम 10 हजार टन कोयले का रोड सेल इस बार दिया जाये। वही प्रदर्शन की बात सुन कर बनजेमिहरी कोलियरी एजेंट बिंधाचल सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें समझाया, उन्होंने आश्वासन दिया की कोलियरी में कोयले का उत्पादन पर जोड़ दिया गया है। जल्द ही रोड सेल का डियो दिया जायेगा। इस दौरान धनंजय सिंह, स्वपन बिद, मन्नू सिद्दीकी, भारत गिरी, मृत्युंजय सिंह, अरुण सिंह एंव अन्य डियो होल्डर, लिफ्टर समेत कोयला लोडर मोजूद थे।