पूर्व पार्षद के घर में हुआ चोरी

author-image
Harmeet
New Update
पूर्व पार्षद के घर में हुआ चोरी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : आसनसोल नगर निगम के 90 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के कुमार बाजार इलाके के नंदीपाड़ा में पूर्व पार्षद कृष्णा नंदी के घर पर बुधवार देर रात चोरों ने एक बहुत बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए घर की मालकिन और अधिवक्ता तथा पूर्व पार्षद कृष्णा नंदी ने बताया कि आज सुबह जब वह जागी तो देखा कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। उन्होंने चीखना चिल्लाना शुरू किया तो उनके भतीजे ने छत के रास्ते आकर उनके कमरे का दरवाजा खुला और बताया कि उनके घर के दूसरे कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। यह सुनकर कृष्णा नंदी के होश फाख्ता हो गए और वह तुरंत दूसरे कमरे में पहुंची तो देखा कि उनके घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनके घर से तकरीबन ढाई लाख रुपए के सोने के गहने विदेशी कंपनी के कैमरे अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा करीब ₹7000 नकद पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। उनका कहना है कि पुलिस को आने में थोड़ा विलंब हुआ उसके बाद पुलिस ने आकर घटना की छानबीन शुरू की है और उनको शक है कि किसी जानने वाले ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।