एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम 21 रन से पहला टी20 हार गई थी, लेकिन दूसरा मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए। 100 रन के लक्ष्य को भारत ने एक गेंद रहते हासिल कर लिया। भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया है।