/anm-hindi/media/post_banners/LjmjQUlKp6epCW9E8HjX.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शरद ऋतु में लोग घूमना और अपने मित्रो, परिवार के साथ वनभोज करना काफी पसंद करते है। आम तौर पर हमलोगो ने पिकनिक में स्वादिस्ट भोजन के साथ मज़ेदार रोमांचित खेलो को खेलते हुए जरूर देखा है। पर इन सब के साथ पिकनिक में स्पोर्ट्स की गतिविधिया बहुत ही कम देखने को मिलती है। रविवार मैथन के सिधाबाडी पिकनिक स्पॉट में एडवेंचर स्पोर्ट्स का तड़का देखने को मिला जो हमे खुदको विपरीत परिथितियों में लड़ने का साहस देता है।
कहते है ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नही। एएनएम न्यूज़ के प्रतिनिधि जगन्नाथ मंडल ने एडवेंचर ग्रुप द स्पाइडर और इंडियन फाइटर एकेडमी के साथ मिलकर अपने परिवारों के साथ सिधाबाडी में पिकनिक मनाया जहाँ सबको अपने स्वस्थ के प्रति सचेत करने के लिए "किसमे कितना है दम" नाम से एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया। अपने अपने दम को आज़माते हुए 8 से 60 वर्ष के लोगो ने भाग लिया। बच्चो के साथ साथ सभी ने इस आयोजन का मज़ा लिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)