/anm-hindi/media/post_banners/KTyMoomYlePq4VelIEiQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सलानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत सामडी रोड स्तिथ स्वपन होटल के समीप शनिवार देर शाम बाईक सवार दो बदमाश ने स्थानीय एक महिला का बैग छीनकर भाग निकले, घटना कि सूचना पा रूपनारायनपुर फाड़ी की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए, अभियान चलाकर देर रात एक बदमाश को कुल्टी थाना के नियामतपुर अंतर्गत चभका से गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम रूपनारायणपुर बाजार से सामडी रोड होते हुए कालिका चौधरी और उनके साथ एक अन्य महिला अपने घर जा रहे थी, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और भाग गए, जिससे महिला रास्ते में गिर पड़ी उनके संग जा रही महिला ने जोर से चिल्लाने लगी, जिससे स्थानीय उपस्थित लोगो ने बाइक का पीछा किया और रूपनारायनपुर पुलिश को सूचित किया, घटना के तुरंत बाद रूपनारायनपुर पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और गहण अभियान चला कर बाइक पर सवार दो में से एक बदमाश 24 वर्षीय अमन यादव कुल्टी न्यू रोड निवाशी युवक को नियामतपुर के चभका से एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)