राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: अखिल भारतीय कृषक सभा, सीटू, अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ सहित वाममोर्चा युवा एवं श्रमिक संगठनों ने संयुक्त रूप से सालानपुर प्रखंड वाममोर्चा मुख्य कार्यालय के समक्ष विरोध सभा का आयोजन किया एंव अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस को लिखित ज्ञापन सौंपा। वाममोर्चा संगठनों का आरोप है कि राज्य सरकार एंव केन्द्र सरकार गरीबों का शोषण कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड बीडीओ को ज्ञापन सौंप कर जल्द कारवाई करने की अपील की। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगे पीएम आवास योजना में आदिवासियों एवं गरीब लोगों के नाम दर्ज किया जाये, आवास योजना में दर्ज अवैध नामों की जाँच कर निरस्त किया जाये। एंव 100 दिन के कार्य के बकाये का भुगतान सहित, 100 दिनों के कार्य में चल रहे भ्रष्टाचार को बंद कर जाँच की अपील की। ज्ञापन को लेकर बीडीओ अदिति बॉस ने आश्वासन दिया कि सभी विषयों पर विचार किया जायेगा। डिवाइएफआई प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी ने सभा में केन्द्र एंव राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि दोनों सरकार गरीब लोगों का शोषण कर रही है। आवास योजना से लेकर सरकारी सभी योजनाओं में लूटपाट चल रही है। पीएम आवास योजनाओं की सूची में तृणमूल नेताओं और पंचायत प्रधानों के रिश्तेदारो के नाम भ्रष्टाचार की सारी हदे पर कर रहा है। सभी खाद्य पदार्थों के मूल्य बढ़े हुये है। बेरोजगारी बढ़ रही है। बड़े उद्योग बंद हो रहे हैं। सरकारी उद्योगो का निजीकरण किया जा रहा है। धीरे धीरे देश को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने का कार्य तेजी से चल रहा है।