स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro Speed Edition को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन में 6.67 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। बता दें कि रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन, रेडमी की 12 सीरीज का चौथा फोन है। इससे पहले प्रो, प्रो प्लस और डिस्कवरी एडिशन वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है। फोन तीन स्टोरेज में आता है। इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,000 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 21,300 रुपये रखी गई है। वहीं रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,741 रुपये रखी गई है। ​