29 दिसंबर होगा लॉन्च ये स्मार्टफोन

author-image
New Update
29 दिसंबर होगा लॉन्च ये स्मार्टफोन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 7 Racing Edition को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 29 दिसंबर को घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट और 16 जीबी तक की रैम का सपोर्ट मिलेगा। आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन को 5,000 एमएएच की बैटरी और 120 वाट फास्ट चार्जिंग से लैस किया जाएगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा, जो 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। ​