लॉन्च होने जा रही है रियलमी का नया फोन

author-image
New Update
लॉन्च होने जा रही है रियलमी का नया फोन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 में विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज के तहत अब वनीला वेरियंट स्मार्टफोन Realme 10 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह एक 4G कनेक्टिविटी वाला फोन होगा। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन का टीजर जारी कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि इस फोन को 15 हजार से कम की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, किया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आएगा। डिस्प्ले पंच होल डिजाइन में मिलेगा, जिसके अंदर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी और टाइप-सी पोर्ट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ​