स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने अपने सस्ते फोन Lava X3 को हाल ही में लॉन्च किया है। 6,999 रुपये कीमत वाले इस फोन को आज यानी 27 दिसंबर से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस फोन को 20 दिसंबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया था। प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को लावा प्रोबड्स N11 नेकबैंड फ्री मिलेगा। फोन में क्वाड कोर हेलियो ए22 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है। लावा एक्स 3 में 4G कनेक्टिविटी मिलती है। लावा एक्स 3 को आर्कटिक ब्लू, चारकोल ब्लैक और लस्टर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। लावा एक्स 3 के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी पैक की गई है, जो 10 वाट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ​