20 सालों बाद पुरण्डीह गांव को मिला सड़क की सौगात

author-image
New Update
20 सालों बाद पुरण्डीह गांव को मिला सड़क की सौगात

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, कुल्टी: आसनसोल नगर निगम एमआईएसी इंद्राणी मिश्रा ने सोमवार कुल्टी विधानसभा के वार्ड नंबर 16 अंतर्गत पुरण्डीह गांव में नगर निगम फिफ्टिन एफसी कोष से करीब 11 लाख रुपये की लागत से बनने जा रहे 500 मीटर ढलाई सड़क का शिलान्यास नारियल तोड़ कर किया। इस दौरान वार्ड 16 पार्षद मुनमुन मुखर्जी, युवा तृणमूल कांग्रेस कुल्टी अध्यक्ष बिमान दत्ता, तृणमूल कांग्रेस नेता मनोज तिवारी, महेश्वर मुखर्जी, मोहित मंडल, मोबिन खान समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के आरंभ में बाबा तिलका मुर्मू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एंव नारियल तोड़ कर सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। पार्षद मुनमुन मुखर्जी ने कहा कि इस गांव के लोग की 20 साल पक्की सड़क की मांग कर रहे थे। जो आज पूरा हो गया है।