भूमि एवं भूमि सुधार कार्यालय के सामने पाँच सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन के साथ सौंपा गया ज्ञापन
New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: अखिल भारतीय कृषक सभा, सीटू, अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ ने संयुक्त रूप से आज प्रखंड भूमि एवं भूमि सुधार अधिकारी(बीएलआरओ) कार्यालय के सामने पाँच सूत्री मांगों को लेकर धरणा प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की निम्नलिखित मांगे जैसे 1. खास जमीन की अवैध बिक्री बंद होनी चाहिए। खास भूमि को भूमिहीन गरीब लोगों में मुफ्त वितरित करना होगा। 2. बेची गई खास जमीन को तुरंत सरकार को अपने कब्जे में लेना होगा। 3. भूमि रिकॉर्ड में सुधार के मामले में आम लोगों का उत्पीड़न बंद करना होगा। दलाल चक्र पर उचित कार्रवाई करनी होगी। 4. वन भूमि और नाबार्ड भूमि अधिग्रहण पर रोका लगाया जाये। 5. बालू की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाए ताकि आम आदमी आसानी से कम कीमत पर बालू खरीद सके। भूमि और भू-राजस्व विभागों में सभी प्रकार के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाये।
उपर्युक्त पाँच सूत्री मांगो को लेकर बीएलआरओ अधिकारी अनुराधा भट्टाचार्य को ज्ञापन सौंपा एंव जल्द कार्रवाई की अपील की। इस दौरान सीपीएम की राज्य समिति के सदस्य पार्थ मुखर्जी, सीटू नेता मेघनाथ बनर्जी, गणेश पंडित समेत कई अन्य मौजूद रहे।