तृणमूल नेत्री ने गरीब बच्चों को दिया कपड़ा

author-image
New Update
तृणमूल नेत्री ने गरीब बच्चों को दिया कपड़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शनिवार कुल्टी में तृणमूल कॉन्ग्रेस नेत्री मौमिता सेनगुप्ता ने कुल्टी के एक गांव में बच्चों में कपड़े और चॉकलेट बांटा। इस दौरान उनके साथ तृणमूल कांग्रेस की महिला समर्थकों के साथ समाजसेवी स्मिता बनर्जी भी थी। मौमिता सेनगुप्ता ने समाजसेवी इंद्रानी गुप्ता के कोचिंग सेंटर में भी गरीब बच्चों के लिए चॉकलेट और नाश्ते का आयोजन किया था, उनके इस प्रयास से बच्चों के चेहरे पर खुशी थी और गांव वाले ने उनके इस कार्य की सराहना की।