नाव घाट विवाद को लेकर आदिवासी एंव नाव चालक आमने-सामने

author-image
New Update
नाव घाट विवाद को लेकर आदिवासी एंव नाव चालक आमने-सामने

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: मैथन डैम थर्ड डाइक स्थित नाव घाट के सैकड़ों नाविक और आस पास गाँव के आदिवासी समुदाय के विवाद ने बुधवार को उग्र रूप धारण कर लिया। ढोल नगाड़ों के साथ एक और सैकड़ों की संख्या में आदिवासी तो दूसरी और नाव चालक, टकराव की स्थिति को देखते हुए एसीपी (कुल्टी) सुकांतो बनर्जी के नेतृत्व में सालानपुर थाना, कल्यानेश्वरी फाड़ी, चौरंगी फाड़ी एवं रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस के साथ कॉम्बैट फोर्स ने मोर्चा संभाला वही मामलें की गंभीरता को देखते हुए सालानपुर बीडीओ अदिति बसु, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह तथा सालानपुर ब्लॉक आईएनटीटीयुसी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ देंदुआ पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता ने संयुक्त रूप से हस्तक्षेप कर मामलें को फिलहाल शांत कराया।



बतातें चले कि थर्ड डाइक स्थित आदिवासी समुदाय के एक मंदिर है, जहाँ पास ही नाव चालकों द्वारा कई दिन पूर्व बोट घाट की साईन बोर्ड लगा दिया गया था। आदिवासियों के विरोध के बाद पुलिस और ब्लॉक प्रशासन की अगुवाई में उक्त बोर्ड को हटवा दिया गया था। बुधवार पुलिस एवं ब्लॉक प्रसाशन की अगुवाई में थर्ड डाइक विवादित स्थल निरक्षण किया जाना था। उसके पूर्व ही आदिवासी और नाव चालक गुट की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी थी। बुधवार को आदिवासियों द्वारा अब मंदिर के आस पास जलाशय से नाव हटाने की मांग शुरू कर दी गई। इस पर नाव चालक भड़क गए, हालांकि तत्काल मामलें को शांत एवं पुनः बैठक कर समश्या समाधान के अस्वासन के बाद नाव चालकों ने नाव को फिलहाल के लिए हटा लिया गया।