दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग की पहल

author-image
New Update
दिव्यांग मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग की पहल

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश सहित सभी प्रदेशों के पीडब्ल्यूडी आइकॉन (दिव्यांग मतदाता) और उनके सहयोगियों से गुरुवार को ऑनलाइन संवाद करने जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी आइकॉन कांफ्रेंस की जा रही है। प्रदेश से पांच जिलों के पांच पीडब्ल्यूडी आइकॉन को भोपाल बुलाया गया है। इनसे देश के निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय संवाद करेंगे। इस मौके पर दिव्यांग मतदाताओं को भविष्य में दी जा सकने वाली और वर्तमान में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। नई दिल्ली से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी आइकॉन निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश से ऑनलाइन जुड़ेंगे। प्रदेश में पांच करोड़ 24 लाख से अधिक मतदाता हैं। इसमें से चार लाख 83 हजार से अधिक दिव्यांग मतदाता हैं।​