/anm-hindi/media/post_banners/mTjgNluwqqv2FKw0hlXA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: थकान भरे जीवन में एक अच्छी और टेंशन मुक्त नींद की जरूरत हर किसी को है। ऐसे में हर दिशा में सोने के अपने परिणाम और फायदे हैं। आज हम आपसे शेयर करेंगे कि सोते समय आपको किस दिशा में सिर और पैर रखना चाहिए।
पूर्व में सिर रख कर सोने के फायदे
वास्तु की माने तो पूर्व मे सिर रखकर सोने से विद्या की कमी कभी नहीं होती है,छात्रों की यादास्त भी बढती है। इसे स्वर्ग की दिशा भी कहते हैं।ऐसे सोने से आपके शरीर को सकारात्मक उर्जा मिलती है।
पश्चिम में सिर रखने के फायदे
पश्चिम में सिर रखकर सोना भी आपके लिए सही है। इस दिशा में सोने से आपको नाम, इज्जतऔर पहचान मिलती है।
उत्तर में सिर रख के सोना
उत्तर में सिर रखकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि मृत शरीर को ऐसे रखा जाता है। इस स्थिति में सोने पर आपके शरीर में सकाकात्मक सोच आने लगेंगे। इसके अलावा यदि आप ऐसे सो रहे हैं तो जल्द ही आप इसे सुधार लें क्योंकि यह आपको बड़ी बीमारी पैदा कर सकती है।
दक्षिण में सिर रखकर सोने से ये फायदे
दक्षिण में सिर रखकर सोने से आपको धन की कमी कभी नहीं होगी। आपके जीवन में धन, खुशी और समृद्धि दक्षिण में सिर करके सोने से बढती रहेगी। ऐसे सोने पर उर्जा का प्रवाह आपके शरीर में सही से होता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)