स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : टी20 विश्व कप से पहले वीरेन्द्र सहवाग ने बताया है कि इस टूर्नामेंट में कौन सा बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा। वीरू ने भारत के विराट कोहली या सूर्यकुमार यादव का नाम नहीं लिया है। सूर्यकुमार इस साल शानदार लय में हैं और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। टी20 रैंकिंग में भी वह दूसरे स्थान पर हैं। वहीं विराट कोहली दो बार टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इसके बावजूद सहवाग ने इन दोनों को नजरअंदाज करते हुए एक पाकिस्तानी बल्लेबाज का नाम लिया है।