जानिए कैसा है बाबा महाकाल का परिसर

author-image
New Update
जानिए कैसा है बाबा महाकाल का परिसर

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: मध्यप्रदेश, आस्था का केंद्र माना जाता है या भक्तों के लिए पहली पसंद उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल का स्थल महाकालेश्वर मंदिर का नाम सामने आता है। वही बाबा महाकाल के परिसर की बात करें तो, महाकाल मंदिर जिनता भव्य है उसका परिसर भी उतना ही भव्य है। यह मंदिर तीन मंजिला है जिसमें सबसे नीचे महाकालेश्वर, बीच में ओंकारेश्वर और सबसे ऊपर वाले हिस्से में नागचंद्रेश्वर के लिंग स्थापित है। सबसे ऊपर वाले हिस्से का दर्शन तीर्थ यात्री केवल नाग पंचमी पर ही कर सकते हैं। इस मंदिर-परिसर में कोटि तीर्थ नाम का एक बहुत बड़ा कुंड भी है, जिसकी शैली सर्वतोभद्र बताई जाती है। यहां पर इस कुंड का हिंदू धर्म में बहुत ज्यादा महत्व माना जाता है। इस कुंड की सीढ़ियों से सटे रास्ते पर परमार काल के दौरान बनाए गए मंदिर की मूर्तिकला की भव्यता को दर्शाने वाले कई तस्वीर है। इस कुंड के पूरव में एक बहुत बड़ा आंगन है जिसमें गर्भगृह की ओर जाने वाला रास्ता है। इस आंगन के उत्तर की तरफ एक कमरा है, जिसमें श्री राम और देवी अवंतिका की पूजा की जाती है।