ध्वनि की स्‍पीड से तीन गुना ज्‍यादा है इस प्‍लेन की स्‍पीड

author-image
Harmeet
New Update
ध्वनि की स्‍पीड से तीन गुना ज्‍यादा है इस प्‍लेन की स्‍पीड

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्‍पेन के एक डिजाइनर ने ऐसा प्‍लेन तैयार किया है जो घंटों की जर्नी को मिनटों में समेटकर रख देगा। अटलाटिंक सागर को बस 80 मिनट में पार कर जाएगा। यह सुपरसोनिक प्‍लेन को कॉनकॉर्ड से कहीं ज्‍यादा फास्‍ट और बेहतर करार दिया जा रहा है। लंदन से न्‍यूयॉर्क तक का सफर बस 80 मिनट का होकर रह जाएगा। इस प्‍लेन को हाइपर स्टिंग प्‍लेन करार दिया जा रहा है। यह प्‍लेन, सुपरसोनिक कमर्शियल एयरोप्‍लेन का भविष्‍य है।



स्‍पैनिश ड‍िजाइनर ऑस्‍कर विनलास ने इस नए सुपरसोनिक प्‍लेन को तैयार किया। इसकी स्‍पीड ध्वनि की स्‍पीड से तीन गुना ज्‍यादा है और ऑस्‍कर ने बताया कि यह प्लेन 170 यात्रियों को लेकर उड़ सकता है। यह प्‍लेन भविष्‍य के उन विमानों की झलक है जो 2486 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकेंगे। दुनिया का पहला सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट कॉनकॉर्ड को फ्रांस और ब्रिटेन ने मिलकर डेवलप किया था। इसकी स्‍पीड 2,179 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जबकि हाइपर स्टिंग 4287 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।