टोनी आलम, एएनएम न्यूज: कुल्टी ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रसे की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्टून छपा हुआ टी शर्ट पहन कर विरोध किया गया। जनकारी के अनुसार शनिवार को कुल्टी के नियामतपुर के एक पेट्रोल पंप के सामने तृणमूल युवा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य में वृद्धि को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के काटूर्न वाले बनियान में छपा इंडियन बिगेस्ट पप्पू के नाम से व्यंग कसते हुये विरोध प्रदर्शन किया गया। तथा उक्त बनियान को पहन कर तृणमूल युवा कार्यकर्ताओं ने केंद्र के भाजपा सरकार के विरुद्ध नारे बाजी किया गया इस अवसर पर कुल्टी प्रखंड तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बिमान दत्ता, सेफ खान आदि अन्य नेता मौजूद थे।