स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नागर विमानन क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी एयर इडिया ने अपने कर्मचारियों को त्योहारों से पहले तोहफा दिया है। एयरलाइन ने अब अपने कर्मचारियों को खुशखबरी देते हुए बताया है कि वह एक सितंबर से कर्मचारियों की कोरोना काल से पूर्व की सैलरी बहाल कर देगी। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को बताया गया है कि कोविड महामारी के पहले कर्मचारियों की जितनी सैलरी थी उन्हें एक सितंबर से उतनी ही सैलरी मिलने लगेगी। एयर इंडिया के नवनियुक्त सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा है कि एयरलाइ एक सितंबर 2022 से सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती को समाप्त करते हुए उसे प्री-कोविड लेवल पर बहाल कर देगी।