वाराणसी में बड़ी आबादी परेशानियों में घिर गयी

author-image
Harmeet
New Update
वाराणसी में बड़ी आबादी परेशानियों में घिर गयी

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: वाराणसी में गंगा का जलस्तर सुबह आठ बजे 70.86 मीटर पर पहुंच गया। जलस्तर अब तेजी से लाल निशान की ओर बढ़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक गंगा अब खतरे के निशान 71.26 मीटर से 40 सेंटीमीटर नीचे है। रात आठ बजे गंगा का जलस्तर लाल निशान से महज 76 सेंटीमीटर दूर था। वहीं, तेज रफ्तार से बढ़ता जलस्तर गंगा घाटों को पूरी तरह जलसमाधि देकर अब शहरी आबादी की ओर घुसने लगा है। गंगा से सटे निचले इलाके पानी से घिर चुके हैं। साथ ही नालों के रास्ते पानी आगे बढ़ रही है। गंगा के तीव्र वेग संग तेज बढ़ोत्तरी से लोग डरने लगे हैं और तेज पलट प्रवाह से वहां की बड़ी आबादी परेशानियों में घिर गयी है।