मां काली को लेकर टीएमसी नेता के बयान पर अधिकारों के मुताबिक लेंगे एक्शन : राज्यपाल

author-image
Harmeet
New Update
मां काली को लेकर टीएमसी नेता के बयान पर अधिकारों के मुताबिक लेंगे एक्शन  : राज्यपाल

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने काली को लेकर महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर उपजे विवाद पर मुलाकात करने आए साधु-संतों को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला। जगदीप धनकर ने काली को लेकर महुआ मोइत्रा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बंगाल की धरती पर इस तरह का कुकृत्य सही नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि देवी-देवताओं का अपमान चिंता का विषय है। मां काली के बारे में जो कहा गया उससे दुनिया भर में लोग दुखी हुए। काली को लेकर बयान से दुनियाभर के लोगों में रोष है। साथ ही राज्यपाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि एक विशेष वर्ग को ही आर्थिक सहायता दी जा रही है जिसकी इजाजत संविधान नहीं देता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिर्फ एक वर्ग के लोगों के आंसू पोछे जाते हैं। उन्हें लाखो रुपये मुआवजा दिया जाता है और दूसरे वर्ग के आंसू नहीं पोछे जाते।