1989 से बंद पड़े 40 से अधिक पैरामेडिकल प्रशिक्षण केंद्र होंगे शुरु

author-image
New Update
1989 से बंद पड़े 40 से अधिक पैरामेडिकल प्रशिक्षण केंद्र होंगे शुरु

एनएम न्यूज़, ब्यूरो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बंद पड़े पैरामेडिकल प्रशिक्षण केंद्रों का फिर से संचालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी बुधवार को अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यवस्था की उदासीनता और अवस्थापना सुविधाओं के अभाव में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के 40 से अधिक पैरामेडिकल प्रशिक्षण केंद्र वर्ष 1989 से बंद थे। युवाओं की जरूरत को देखते हुए सभी जरूरी अवस्थापना सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ राज्य सरकार इनका दोबारा संचालन शुरू करा रही है।