चेयरमैन ने लच्छीपुर लाल बत्ती इलाके में सभी पार्किंग को ठहराया अवैध

author-image
New Update
चेयरमैन ने लच्छीपुर लाल बत्ती इलाके में सभी पार्किंग को ठहराया अवैध

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आसनसोल के बदनाम लाल बत्ती इलाके में जितने भी पार्किंग चलाई जा रही है सभी अवैध है। यह कहना है आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी चटर्जी का। चटर्जी ने भी माना कि यहां जो भी पार्किंग की जा रही है वह सभी के सभी अवैध है। जब आसनसोल नगर निगम में जितेंद्र तिवारी मेयर हुआ करते थे, उस समय इस लाल बत्ती इलाके से नगर निगम को पार्किंग का राजस्व जाता था लेकिन उनके बोर्ड के खत्म होने के बाद वहां से राजस्व आना बंद हो गया। सूत्रों की माने तो अभी भी वहां दर्ज़नो पार्किंग चलाई जा रही। हालांकि केरोना काल में दिशा बंद होने के कारण पार्किंग के साथ दिशा का कारोबार भी बंद था लेकिन उसके बाद से जब खुला तो वहां पे पार्किंग निरंतर जारी है लेकिन निगम को कोई भी राजस्व नहीं मिल रहा है। सूत्रों की माने तो इस अवैध पार्किंग से जो कमाई हो रही है उसका बंदरबांट हो रहा है। कुछ रसूक लोगों की देखरेख में यह पार्किंग चलाई जा रही है। अब क्या इन अवैध पार्किंग पर नगर निगम का हथौड़ा चलेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।