स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छात्र रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया में बदलाव चाहते हैं। छात्रों की मांग है कि दोनों टर्म में बेहतर स्कोर के आधार पर रिजल्ट बनाया जाए। आसान शब्दों में समझें तो 10वीं और 12वीं के छात्रों की दो टर्म में परीक्षा हुई है। टर्म-1 और टर्म-2।
छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से ज्यादातर ऑनलाइन क्लासेज ही चले हैं। ऐसे में पढ़ाई ठीक नहीं हो पाई है। कोरोना के चलते काफी व्यवस्था भी खराब हुई है। ऐसे में रिजल्ट बनाते समय इन बातों का ख्याल रखा जाए और दोनों टर्म में अलग-अलग विषयों के जो अच्छे मार्क्स हों, उन्हें ही रिजल्ट में शामिल किया जाए।