स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली में आप के विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने विधायक को 35 ऑडियो मैसेज भेजे हैं। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बुराड़ी विधानसभा सीट से विधायक संजीव झा ने बताया कि नीरज बवानिया के नाम से उन्हें धमकी दी जा रही है। कॉल करने वाला शख्स विक्की कोबरा है, जो अभी तक 35 ऑडियो मैसेज भेज चुका है।