एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप: दुर्गापुर की सीमा जीती स्वर्ण पदक

author-image
New Update
एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप: दुर्गापुर की सीमा जीती स्वर्ण पदक

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप इस महीने की 16 से 21 तारीख तक कुमार गुरु ऑडिटोरियम, तमिलनाडु में आयोजित की गई थी। चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बुधवार को सीमा दत्त चटर्जी अपने घर दुर्गापुर लौटीं। एशियन पॉवरलिफ्टिंग इंडिया एसोसिएशन आर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा आयोजित इस खेल में कजाकिस्तान, मंगोलिया, ईरान, जापान, उज्बेकिस्तान, भारत, ओमान, कुवैत और कई अन्य देशों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। दुर्गापुर के दो प्रतिभागियों ने सबको पीछे छोड़ देश का चेहरा रौशन किया। 63 किग्रा वर्ग में सीमा दत्त ने चटर्जी स्क्वाट में स्वर्ण पदक, बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक और डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक जीता। ओवरऑल चैंपियनशिप में सीमा ने गोल्ड मेडल जीता। उन्हें 63 किग्रा वर्ग में सबसे मजबूत महिला भी चुना गया है।

 दोनों प्रतियोगी बुधवार दोपहर करीब 2 बजे दुर्गापुर के अंडाल काजी नजरूल एयरपोर्ट पर उतरे। अंशु सिंह ने भी 83 किलोग्राम ओवर ऑल कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के डीसी पूर्व अभिषेक गुप्ता भी उन्हें सम्मानित करने मौजूद थे। एडीएम पश्चिम बर्दवान भी मौजूद थे। अंडाल एयरपोर्ट पर उतरते ही प्रशासन की ओर से उनका फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। देश के लिए सोना जीतकर और दुर्गापुर का नाम रोशन कर सीमा भी बेहद गौरवान्वित है।