अग्निपथ योजना: रालोद युवा पंचायत शुरू होगी

author-image
New Update
अग्निपथ योजना: रालोद युवा पंचायत शुरू होगी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अग्निपथ योजना व बेरोजगारी के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद युवा पंचायत शुरू करेगी। जिला स्तर पर होने वाली युवा पंचायतों का पूरा कार्यक्रम रालोद ने जारी कर दिया है। इन युवा पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ा जाएगा।



रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के नेतृत्व में युवा पंचायत की शुरुआत 28 जून को शामली से होगी। इसके बाद एक जुलाई को मथुरा, तीन जुलाई को मुजफ्फरनगर, चार जुलाई को बिजनौर, छह जुलाई को बुलंदशहर, आठ जुलाई को अमरोहा, नौ जुलाई को मुरादाबाद, 11 जुलाई को अलीगढ़, 12 जुलाई को आगरा, 14 जुलाई को गाजियाबाद, 16 जुलाई को बागपत में युवा पंचायत होगी।