अवैध बालू से लदे 6 ट्रैक्टर जब्त

author-image
New Update
अवैध बालू से लदे 6 ट्रैक्टर जब्त

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज: कुल्टी थाना के सांकतोड़िया फांड़ी के प्रभारी अजय बाग के योगदान देते ही बीती रात गुप्त सूत्रों के आधार पर फांड़ी क्षेत्र के हाथीनल अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध अभियान चला कर बालू से लदे 6 टैक्टरों को जब्त किया गया। इस दौरान सभी ट्रैक्टरों के चालक भाग निकले।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात बालू तस्करी के विरुद्ध फांड़ी क्षेत्र के हाथीनल इलाके में अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 बालू ट्रैक्टर पकड़े गए। इस बीच पुलिस को देखते ही सभी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। पुलिस सभी ट्रैक्टरों को जप्त कर सांकतोड़िया फांड़ी ले ले आई है। पुलिस ने कहा कि अवैध तरीके से बालू कारोबार किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद फांड़ी क्षेत्र अंतर्गत काफी दिनों से अवैध बालू का कारोबार गुपचुप तरीके से चलता आ रहा है। लोगों का कहना है कि अब देखना यह है कि बालू का कारोबार फिलहाल के रोक के बाद थमता है या फिर उसी तरह से चलता रहेगा।