पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: नियामतपुर मोड़ में कार्य में तैनात कुल्टी ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ टोटा चालक का नोक-झोंक करने का मामला सामने आया है। मिली जनकारी के मुताबिक कुल्टी ट्रैफिक पुलिस गार्ड रंजीत कुमार घोष नियामतपुर मोड़ में अपने कार्य में तैनात था। तभी एक सड़क पर खड़ा टोटो को हटाने के लिये कहा गया तो टोटो चालक उक्त ट्रैफिक पुलिस के साथ दबंगई दिखाते हुये बहशबाजी करने लगा। तथा दोनों में नोक-झोंक शुरू हो गई घटना को लेकर नियामतपुर फांड़ी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने के बाद चालक टोटो छोड़कर फरार हो गया। उक्त टोटो को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ट्रैफिक पुलिस गार्ड रंजीत कुमार घोष का आरोप है कि सड़क पर देर से खड़ा टोटो को हटाने के लिये कहने पर चालक दबंगई दिखाने लगा उक्त घटना को लेकर कुल्टी ट्रैफिक पुलिस प्रभारी इम्ताजुल हक को सूचना मिलने के बाद मामले की जांच कर रहा है।