कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ रावण दहन

author-image
Harmeet
New Update
कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ रावण दहन

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: रविवार रामनवमी के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच कुल्टी के उतरी कोईरी पाड़ा अखाड़ा कमेटी की ओर से तीन साल बाद रावण दहन किया गया। कुल्टी के विभिन्न इलाकों से धूमधाम से अखाड़ा निकाला गया जिनका समागम कुल्टी रानितला में हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कुल्टी के विधायक अग्निबाण चलाकर रावण के अहंकार का अंत किया।इसके साथ ही आकर्षक झांकियां, बैंड बाजों और अखाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया। कुल्टी में विजय जुलूस और अखाड़ा पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया और आयोजन में कोई अप्रिय घटना से निपटने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट थी। इस दौरान कुल्टी थाना के अधिकारी और अधिक संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रही। आसनसोल दुर्गापर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (वेस्ट) अभिषेक मोदी, एसीपी (कुल्टी) सुकांतो बनर्जी, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दत्ता तथा अन्य क्षेत्रों से आये पुलिस अधिकारी पूरे इलाके का गश्त लगते दिखे।