चिलचिलाती धुप में भक्तो का जूनून, डेढ़ किलोमीटर तक दण्डवत

author-image
Harmeet
New Update
चिलचिलाती धुप में भक्तो का जूनून, डेढ़ किलोमीटर तक दण्डवत

राहुल पासवान, एएनएम न्यूज़: वैशाख महीने की प्रचंड धूप को धत्ता बताते हुए प्रचंड गर्मी में करीब डेढ़ किलोमीटर तक श्रद्धालुओं ने सड़क पर दण्डवत करते हुए माँ शीतला की पूजा की। पश्चिमी बर्दवान जिले के कुल्टी के लच्छीपुर का है। मंदिर के संस्थापक ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी लच्छीपुर और आस पास के सैकड़ों श्रद्धालु माँ शीतला मंदिर में कलश लगाते हैं, तालाब में स्नान करते हैं और लगभग डेढ़ किलोमीटर तक दण्डवत कर माँ की पूजा करते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि ऐसा करने से उनकी मनोकामना पूरी होती है। पूजा स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से की जाती है। यह पूजा करीब 50 साल से चल रही है।