निर्वाचन आयोग जारी किये गये पत्रकारों का चुनाव पहचान पत्र बना मजाक

author-image
New Update
निर्वाचन आयोग जारी किये गये पत्रकारों का चुनाव पहचान पत्र बना मजाक



राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: लोकतंत्र का राग और पत्रकार को चौथा स्तम्भ का खिताब अब महज़ एक मज़ाक बन चुका है। चुनाव के पूर्व पत्रकारों को लाइन में लगकर और धक्का खाकर निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान पत्र बनवाना पड़ता है। फिर उसी पहचान पत्र का औकात मतदान के दिन पता चल जाता है। जब चुनाव अधिकारी और केंद्रीय बल उस पहचान पत्र को देखकर भी पत्रकारों के अच्छा व्यवहार नही करते है। अब सवाल यह उठता है कि पत्रकार को भी चुनाव अधिकारी और केंद्रीय वाहिनी की तरह सम्मान मिलना चाहिए अन्यथा, चौथा स्तम्भ अर्थात पत्रकार को एक कानून बनाकर चुनाव के दायित्व से मुक्त कर देना चाहिए। मंगलवार को दिन भर फ़ोटो नही खीचना है, वीडियो नही बनाना है, गाड़ी हटाइए, पोलिंग प्रतिशत नही बताएंगे। अब चुनाव आयोग के निष्ठावान अधिकारियों से सवाल पूछना चाहता हूँ, आप ही बता दीजिए पत्रकारों को क्या करना चाहिए, चुनाव आयोग और अधिकारियों की व्यवस्था लोकतंत्र में राजतंत्र की अनुभूति कराती है।