अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस हिरासत

author-image
Harmeet
New Update
अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस हिरासत

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत चीतल डांगा इलाके में गुरुवार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध हथियारों के कारखाने का भांडाफोड़ किया था और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के मुंगेर जिले के निवाशी राजकुमार चौधरी (27), प्रवीण कुमार (45), एमडी इकबाल (45) समेत हथियारों के कारखाने के मालिक एंव चित्तरंजन रेल नगरी स्ट्रीट 36 के निवाशी रेल कर्मी दिनेश चौधरी (51) को भी गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस को छापेमारी में मौके से हथियार बनाने वाली मशीन, एक मोटरसाइकिल समेत 12 अधूरे बने हथियार बरामद किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार मामले में गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर न्यायालय से मामले में आगे की पुलिस जाँच के लिये आरोपियों की 14 दिनों की पुलिस हिरासत की अपील की है ताकी पुलिस मामले की तह तक पहुँच सके। आसनसोल अदालत ने आरोपियों को 8 दिनों के रिमांड में भेज दिया है।