/anm-hindi/media/post_banners/rqaLYvekqhTNNdzIbGFV.jpg)
पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल लोक सभा उप चुनाव को लेकर सी.पी.आई.एम प्रार्थी पार्थ मुखर्जी 66 नंबर वार्ड के रामनगर ग्राम में पद यात्रा कर प्रचार-प्रसार किया। मिली जानकारी के मुताबिक आसनसोल लोक सभा उप चुनाव के सी.पी.आई.एम. उम्मीदवार पार्थ मुखर्जी अपने समर्थकों के साथ रामनगर ग्राम में जन संपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील किया तथा कल्याणेश्वरी, कोदो भीटा, चलबलपुर आदि इलाकों में रॉड सो कर प्रचार-प्रसार किया गया। प्रचार-प्रसार के दौरान बीरभूम नरसंहार घटना को लेकर तृणमूल के राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला गया तथा गैस व पैट्रोल के मूल्य वृद्धि को लेकर भाजपा के केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया। इस अवसर पर प्रार्थी पार्थ मुखर्जी ने कहां हमारी पार्टी तृणमूल तथा भाजपा के नीति से हटकर राज्य, जिला व शिल्पांचल को बचाना चाहती है कोदो भीटा में प्रचार के दौरान महिलाएं पार्थ मुखर्जी को फूलों का माला पहनाकर तथा चंदन का तिलक लगाकर स्वगता किया गया। इस अवसर पर बाम दल का नेता सुजीत भट्टाचार्य, सागर मुखर्जी, गौर महतो, डी.वाई.एफ.आई देवा नंद प्रसाद, विश्वनाथ बाउरी, प्रियो नाथ घोष, राजन बाउरी, मलय पाल, प्रदीप गुप्ता, सीटू नेता आशीष घोष आदि सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)