हनुमान पल्ली के बच्चों व महिलाओं ने धूमधाम से मनाया दोल उत्सव

author-image
Harmeet
New Update
हनुमान पल्ली के बच्चों व महिलाओं ने धूमधाम से मनाया दोल उत्सव

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आज सीतारामपुर स्थित अपर बाजार हनुमान पल्ली के बच्चों व महिलाओं द्वारा दोल उत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीतारामपुर आदर्श शिक्षा सदन स्कुल से निकलकर नृत्य करते हुए शिव मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गयी। अंत मे वापस टैगोर ग्राउंड में समापन हुआ। सभी प्रतियोगी को मिष्ठान के पैकेज देकर कार्यक्रम समाप्त किया गया। मौके पर बुला चौधरी ने कहा यह कार्यक्रम विगत तीन वर्षों से किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन मे सभी नगर वासियों का सहयोग रहता है। विशेष कर वार्ड 18 के युवा पार्षद अमित तुल्सियान का सहयोग रहता है। इस आयोजन में एक माह पहले से रिहर्सल शिक्षिका प्रेरणा चौधरी और इंद्राणी चौधुरी के द्वारा किया जाता है। आयोजन मे मुकुल बनर्जी, दिलु चौधरी,मिलु चौधरी,बुला चौधरी, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, राहुल बराट, इन्द्रावती देवी,बिमला मुखर्जी,अनिता अग्रवाल,जय चंद्र, बूना चौधरी,भवाणी बनर्जी, के अलावा काफी संख्या में लोगो ने सहयोग प्रदान किया।