New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/04/gym-2025-07-04-13-04-08.jpg)
viral video
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फरीदाबाद के सेक्टर-9 स्थित एक जिम में कसरत करने के दौरान पंकज (37) बेहोश हो गए। जानकारी के मुताबिक, निजी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम को जिम में बुलाया गया। टीम ने जांच करने के बाद बताया कि युवक की मौत हो चुकी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#Haryana –
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 3, 2025
35-year-old Pankaj Sharma died suddenly while working out in a gym in #Faridabad!! pic.twitter.com/NnWIi0vIDi