New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/10/viral-video-2025-09-10-19-54-08.jpg)
viral video
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोशल मीडिया पर आपने चोर—लुटेरों के कई वायरल वीडियो देखे होंगे। इन वीडियो में ये शातिर दुकानदारों या अपने शिकार को बड़ी ही आसानी से से चकमा देते हुए दिखाई देते हैं। हालांकि, अब जो वीडियो एक्स पर सामने आया है वो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि, इस वीडियो में म​हिला ने न केवल चोर को सबक सिखाया बल्कि उसको बुरी तरह से पीटा भी। इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने महिला को ब्रूस ली की नानी तक कह दिया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
एक चोर ने पूरे कर समाज की नाक कटवा दी
— Eshika (@syadvada169665) September 10, 2025
देखें वीडियो
😹😹😹😹😹😹😹 pic.twitter.com/KY1AKZByU7
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)