Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/eAQIygsfjdmcZ4JPzQRw.jpg)
overloaded truck full of goats
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोशल मिडिया पर कब क्या देखने को मिल जाये कुछ नहीं कहा जा सकता। वही अब सोशल मिडिया पर एक बकरे का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो बिजली के तार से लटकता नजर आ रहा है। यह नजारा देखकर लोग हक्के बक्के रह गए, क्योंकि बिजली के तार से बकरी लटकते समय यदि तार टूटकर बिजली के पोल से अलग हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस वीडियो में आप बकरियों से भरे ओवरलोडेड ट्रक और बिजली के तार से लटकी एक बकरी को देखकर आप के होश उड़ जाएंगे।