सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो, महक-परी के साथ दो अन्य गिरफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि मेहरुल निशा उर्फ परी, महक और हिना नाम की तीन युवतियां एक इंस्टाग्राम आईडी चला रही थीं। इस आईडी पर वे अश्लील भाषा में रील और वीडियो अपलोड करती थीं। इनके साथ जर्रार आलम नाम का एक युवक भी शामिल था। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Mehak-Pari and two others arrested for uploading obscene videos on social media

Mehak-Pari and two others arrested for uploading obscene videos on social media

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : संभल पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डालने के मामले में तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मेहरुल निशा उर्फ परी, महक और हिना नाम की तीन युवतियां एक इंस्टाग्राम आईडी चला रही थीं।

इस आईडी पर वे अश्लील भाषा में रील और वीडियो अपलोड करती थीं। इनके साथ जर्रार आलम नाम का एक युवक भी शामिल था। 

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना असमोली क्षेत्र से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। आरोपी अश्लील भाषा में रील और वीडियो अपलोड करती थीं और इस तरह के कंटेंट से हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा रहे थे। सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए आरोपी ऐसी हरकतें कर रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी बात रखना हर किसी का अधिकार है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोक लाज की मर्यादा तोड़ी जाए। पुलिस ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स को चेतावनी दी है कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें। मर्यादा की सीमा में रहकर ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।